चितरंगी पुलिस ने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली एवं श्री आशीष जैन ‘एस.डी.ओ.पी. चितरंगी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना चितरंगी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गांजा एवं शराब बिक्री करने वालो आरोपियों के विरुद्ध क्षेत्र में कार्यवाही की गई है
घटना विवरण – दिनांक-01/09/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम खैरा की कलावती बसोर पति श्रवण बसोर उम्र-40 वर्ष निवासी खैरा की सूदा चितरंगी मार्ग से 01 सफेद रंग के प्लास्टिक के झोला में मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रही है सूचना पर टीम भेज कर आरोपी कलावती बसोर पति श्रवण बसोर उम्र-40 वर्ष साकिन खैरा को सूदा चितरंगी मार्ग में बड़े देव के चबूतरे के पास करीब 400 ग्राम गांजा कीमती 6000/- रुपये का जप्त कर अपराध क्रं.-362/2024 धारा- 8/20 बी एनडीपीएस की कार्यवाही की गई। इसके अलावा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में अवैध रुप से महुआ की कच्ची शराब एवं देशी शराब बिक्री करने वाले 04 लोगों के कब्जे से करीब 20 लीटर कीमती 5100/- रुपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उनि. सुरेन्द्र यादव, उनि राममिलन तिवारी, उनि.बी.पी. कोल म.उनि.उमेश तिवारी, सउनि. मोहन पनाडिया, प्र. आर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर. भैयालाल यादव, म.आर. वर्षा पंथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।