---Advertisement---

चितरंगी पुलिस ने नाबालिग अपहृता के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

चितरंगी पुलिस ने नाबालिग अपहृता के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के सतत मार्गदर्शन तथा आशीष जैन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव व्दारा घटना को गंभीरता से लेते हुये मामले के आरोपियो की पता तलाश की गई जो मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 10/12/2024 को 01 लवकुश द्विवेदी पिता रावेन्द्र प्रसाद द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी कर्थुआ थाना चितरंगी 2.अभिषेक दुबे पिता ललउ राम दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी भलुगढ थाना बरगवा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

विवरण……..
फरियादिया निवासी पराई थाना चितरंगी की रिपोर्ट की कि दिनांक 14.10.2024 को सुबह करीब 11.00 बजे अपने बड़े पिता के घर कर्थुआ से अपना आधारकार्ड लेकर पैदल वापस अपने घर पराई आ रही थी जब मै कर्थुआ और पराई के सीमा पर पहुंची तभी मेरे गाँव के लवकुश द्विवेदी अपने मामा के लड़के अभिषेक दुबे के साथ अपनी कार में जबरदस्ती मुझे बैठाकर सीधी ले जाकर कोर्ट में लवकुश द्विवेदी मुझसे शादी का कागज बनवाकर दस्तखत बनवा लिया और उसके बाद दोनो मिलकर मुझे कार से बढोर्रा मंदिर ले जाकर लवकुश पंडित के सामने मांग में सिन्दुर डाला था और बोला था कि मैं तुम से शादी कर लिया उसके बाद जब मै विरोध करने लगी व रोने लगी तो लवकुश मुझे धमकी दिया की यदि किसी को बताई तो तुमको मारेगें में उनके धमकी से डर गई थी लवकुश और अभिषेक मुझे उसी दिन अपने कार से लाकर आधी रात को छोड़ कर भाग गये थे मै काफी डरी सहमी थी जिस कारण मै घर वालो को नहीं बताई थी किन्तु दो दिन बाद मैं अपने मम्मी पापा को पूरी घटना बताई हूँ। तब परिजनों ने चितरंगी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूध्द मे अपराध, क्र. 436/2024 धारा 137(2),87, 3(5) बीएनएस की कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी), म.उनि. उमेश तिवारी, आर. 558 नन्दलाल यादव, आर बीर प्रताप सिह, आर. सुदर्शन चौहान, आर. भैयालाल यादव, आर. 650 सुभम पटले, आर. 190 शिवकुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment