गड़हरा विद्यालय में बच्चो को किया गया जागरूक
(सिंगरौली)
पुलिस मुख्यालय के मंशा अनुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘हम होंगे कामयाब’ का मंगलवार को अंतिम दिन था। अतः इसके तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन पर जिले भर के पुलिस द्वारा स्कूलों समेत अन्य जगहों में पहुंचकर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम जोरशोर से किये गए। इसी क्रम में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत मंगलवार को बरगवां पुलिस ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय संकुल केन्द्र गड़हरा में छात्रों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने, बाल विवाह रोकने, महिला-पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिए जागरूक करते हुए बालक बालिकाओं, महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल बनाने हेतु महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल पैदा करना है इस दौरान गुड टच, बेड टच, पोस्को एक्ट, साइबर क्राइम से बचने आदि की विभिन्न जानकारी दी गई।