1 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों पढ़ रहे थे खुले आसमान में
डीईओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय हाईस्कूल हर्रहवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पउआ तथा हाईस्कूल गोभा का निरीक्षण किया। जहां उपस्थित शिक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पउआ में 1 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को खुले आसमान में एक साथ बैठाकर अध्यापन कराये जाने पर डीईओ ने शिक्षको को फटकार लगाकर अलग-अलग कक्षाएं लगाने के लिए निर्देशित किया।
जानकारी के अनुसार आज दिन शनिवार को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी ङ्क्षसह ने विकास खण्ड बैढ़न के एचएसएस हर्रहवा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाई गई। कक्षा-10, कक्षा-9 की अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित रही। साथ ही सभी शिक्षक उपस्थित मिले और कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं संचालित पाई गई। शापूमावि पउआ संकुल कन्या बैढ़न- निरीक्षण के दौरान कक्षा 6,7,8 को एवं 1,2,3,4, 5 को बाहर बैठाकर एक जगह पढ़ाया जा रहा था। जहां पर डीईओ ने कक्षाओं को अलग-अलग बैठा कर पढ़ाने के लिए निर्देशित किया तथा शिक्षको चेतावनी देते हुए गतिविधियों में सुधार करने के लिए फटकार लगाया। इसके उपरांत शासकीय हाईस्कूल गोभा निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन को भी देखा और उसका स्वाद भी लिया। मध्यान्ह भोजन में दाल कच्ची रहने पर हिदायत देते हुये रुचिकर भोजन में और अधिक गुणवत्ता पूर्ण देने तथा हरी सब्जी बनाने के लिए निर्देशित किया।
1 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों पढ़ रहे थे खुले आसमान में
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com