मुख्यमंत्री ने व्हीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने व्हीसी के माध्यम से अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एयर एम्बुलेश एवं राहगीरयोजना का आम लोगों के बीच व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने एवं आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेश द्वारा मरीज को प्राथमिक रूप से शासकीय चिकित्सालयों अथवा सर्व चिकित्सयुक्त चिकित्सालयों में उपचार के लिए भर्ती कराने के निर्देशित किया।