इस सप्ताह सभी को इंतजार था कि एप्पल कंपनी अपने सस्ते आईफोन iPhone SE 4 को पेश करेगी। लेकिन अंदरूनी कारणों के चलते ऐसा नहीं हो सका। अब Apple CEO Tim Cook ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए नए आईफोन एसई की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। यह लो बजट iPhone 19 फरवरी को लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत भी कम होगी और इसकी लुक भी कॉम्पेक्ट व प्रीमियम होगी।
इस लेख में:
iPhone SE 4 लॉन्च डेट
एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘Get ready to meet the newest member of the family’. यहां किसी फोन का नाम तो नहीं मेंशन किया गया है लेकिन इस बात के पूरे आसार है कि फैमिली में जुड़ने वाला यह नया सदस्य iPhone SE 4 ही होगा। अपने ट्वीट में एप्पल सीईओ ने बता दिया है कि नया आईफोन 19 फरवरी, बुधवार को लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि 19 फरवरी को आईफोन एसई 4 के साथ कंपनी नए PowerBeats Pro 2 earbuds भी अनाउंस कर सकती है। बहरहाल इस Apple Launch ईवेंट में पेश होने वाले प्रोडक्ट्स की फुल डिटेल्स के लिए अभी अगले सप्ताह का इंतजार करना होगा।
iPhone SE 4 प्राइस (लीक)
यह तो तय है कि आईफोन एसई4 एक सस्ता एप्पल फोन होगा। इस मोबाइल की कीमत iPhone 15 से भी कम रहने वाली है। वहीं लीक की मानें तो इस स्मार्टफोन को $499 में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 43,490 रुपये के करीब है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंडिया में iPhone SE 4 का रेट 50 हजार से कम रखा जा सकता है।
iPhone SE 4 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
यह सस्ता आईफोन Bionic A18 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
गौरतलब है कि iPhone 16 में भी बायोनिक ए18 चिपसेट दिया गया है जो स्मूथ और फास्ट काम करता है।
आईफोन 16 सीरीज की ही तरह iPhone SE 4 में 8GB RAM देखने को मिल सकती है।
आईफोन एसई 4 को Apple Intelligence तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है।
यह कॉम्पेक्ट आईफोन OLED पैनल पर बनी 6.1-इंच की छोटी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले मिल सकती है जिसपर 460ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट होगा।
iPhone SE 4 में 48MP camera दिया जा सकता है जो मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ फिट होगा।
सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए नए आईफोन एसई 4 को 12MP Front कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है।