सिंगरौली जिले के NCL मुख्यालय में सीबीआई जबलपुर का छापा,
भर्ती घोटाले के संबंध में दो वरिष्ठ अधिकारियों से हुई पूछताछ
2020-21 में हुई आपरेटर पदों की भर्ती से जुड़ा है मामला
शिकायत कर्ता अनीता वैश्य ने की है शिकायत
मुताबिक शिकायत NCL के अधिकारियों ने 88 ऐसे लोगों को आपरेटर पद पर नियुक्त कर दिया जो दसवीं की परीक्षा ठीक से पास नही कर पाए थे, इन उम्मीदवारों को 99% तक अंक दिए गए
आरोप है कि अधिकारियों ने प्रति उम्मीदवार 20 से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेकर नियुक्ति की,इस मामले में सीबीआई ने NCL के तत्कालीन महाप्रबंधक चार्ल्स जस्टिस और प्रबंधक कार्मिक भर्ती हर्षवर्धन मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है