---Advertisement---

गोली कांड फायर के आरोपियों पर मामला दर्ज

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

गोली कांड फायर के आरोपियों पर मामला दर्ज
एएसपी ने आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई का दिया संकेत, नौकरी भी जाने का डर
 एनसीएल परियोजना जयंत के एक एनसीएल कर्मी के माईनस एमक्यू क्वाटर नम्बर 957 के आवास के बाहर करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से फायर कर हड़कंप मचा दिया था। वही आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट कर आवास के अन्दर एवं बाहर जमकर तोड़फोड़ किया था। यह घटना बीती रात की है। पीड़ित के रिपोर्ट पर जयंत पुलिस ने नामजद दो सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वही घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं।
दरअसल कल बुधवार की रात करीब 9 से 10 बजे की बीच एनसीएल कर्मी प्रवीण कुमार के आवास के बाहर आरोपी मुकेश उर्फ गुड्डू सिंह एवं संजीव त्रिपाठी समेत करीब 8-10 अन्य अराजक तत्व लाठी-डंडा एवं पिस्टल लेकर पहुंच बाहर हवाई फायर करते हुये बाहर खड़े वाहन में तोड़फोड़ करते हुये आवास के अन्दर घुस वहां भी तोड़फोड़ कर बीचबचाव कर रहे लोगों एवं बच्चों के साथ मारपीट किया है। जब तक जयंत पुलिस पहुंचती तब तक आरोपी भाग खड़े हुये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश में लग गई है। वही पीड़ित पक्ष एनसीएल कर्मी अपने परिजनों व अन्य एनसीएल कर्मी-साथियों के साथ एसपी दफ्तर पहुंच आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने की मांग करते हुये पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
०००००००
बीच-बचाव करना पड़ा महंगा
पीड़ित पक्ष ने बताया कि रोजगार्डन पार्क में संजीव त्रिपाठी की पत्नी जा रही थी। वही तैनात निजी सुरक्षागार्ड ने आईडी कार्ड मांग दिया । इसी बात को लेकर उनकी पत्नी नाराज होकर अपने पति को बताया। संजीव त्रिपाठी कई युवकों के साथ रोजगार्डन पार्क पहुंच सुरक्षागार्ड के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। प्रवीण व अन्य साथी बीच-बचाव किया। वहां भी उनके साथ आरोपियों ने मारपीट किया। लेकिन चौकी में दोनों पक्ष आपसी सुलह कर लिए। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच उक्त आरोपी हथियार से लैस उत्पात मचाने लगे।
००००००
एएसपी ने कहा आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एएसपी शिवकुमार बर्मा ने उक्त घटनाक्रम के बारे में पीड़ित से मिले शिकायत के आधार पर कहा कि आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। विवेचना के दौरान क्रमश: धाराएं बढ़ाई जाएंगी और इस वारदात में कुछ एनसीएल कर्मी भी शामिल है। उनके बर्खास्तगी संबंधी कार्रवाई प्रस्ताव भेजा जाएगा। पुलिस इस घटना को काफी गंभीरता से ली है। किसी भी आरोपी का बक्सा नही जाएगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment