क्षेत्र से ट्रैक्टरों की चोरी का मामला, बरगवां पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित दो शातिर आरोपीयों को किया गिरफ्तार
किराए पर ट्रैक्टर वाहन लेकर बेच देते थे आरोपी, दो ट्रैक्टर-ट्राली समेत बरामद, अन्य की तलाश जारी
(सिंगरौली)
थाना बरगवा पुलिस ने अमानत में खयानत के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जिले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ये शातिर आरोपी लोगो से किराए पर ट्रैक्टर वाहन लेकर कुछ दिन चलाते थे और फिर बेच दिया करते थे। ऐसा एक दो नहीं बल्कि जिले भर में दर्जनों ट्रैक्टरों को ये शातिर बिचौलिए लापता कर चुके है। इसका खुलासा तब हुआ जब बरगवां पुलिस ने इस खेल के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया।
बरगवां पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरियादी रामनरेश वैश्य पिता भोलानाथ वैश्य उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा ने थाना बरगवां उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने शिकायत में बताया था कि दिनांक 22/05/2023 को प्रभात कुमार सेन निवासी गड़हरा मेरा आइसर ट्रैक्टर नम्बर MP66ZA8345 चेचिस नम्बर T053576117GK इन्जन नम्बर E36470047100 माडल 2023 को 14000/- रुपये प्रतिमाह की दर से किराये पर ले गया था। जो आज दिनांक 13/06/2024 तक केवल 63000/- रुपये किराये का दिया तथा शेष पैसा आज तक नही दिया। पता करने पर प्रभात कुमार बताया कि ट्रैक्टर को मै अन्यत्र कही बेच दिया हूं तथा ना ही ट्रैक्टर ना ही पैसा वापस कर रहा है। वहीं हमारे गांव के ही रहने वाले राजेश कुमार वैस्य पिता सुरेश चन्द्र वैस्य उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा का भी ट्रैक्टर नम्बर MP66A7024 आइसर कम्पनी का तथा ट्रैक्टर नम्बर MP66A7075 पावर ट्रैक कम्पनी का एवं एक नग नया ट्रैक्टर फार्मटेक कम्पनी का 29 हार्सपावर चेचिस नम्बर 052614521 इन्जन नम्बर E2605655 माडल 2022 जिसका नम्बर नही है। वहीं मझिगवां के रहने वाले श्यामदास जायसवाल पिता लालजी जायसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मझिगवां थाना बरगवां का महेंद्रा कम्पनी का ट्रैक्टर नम्बर MP66A3384 चेचिस नम्बर MBNABAEGKJJA01214 इन्जन नम्बर NJM2EAJ0640 माडल 2018 को भी 14000/- रुपये प्रतिमाह की दर से ले गया था। उसका भी कुछ भाड़ा दिया। बाद मे हम पांचों लोगों को बताये बिना अन्यत्र कही बेच दिया है। ट्रैक्टर मांगने पर ना ही ट्रैक्टर वापस कर रहा है। ना ही पैसा दे रहा है। रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही की जाय। फरियादी की शिकायत पर बरगवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 527/2024, आईपीसी की धारा 406, 420,467,468,471 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पता तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी लंबे समय से लापता चल रह था। कड़ी मशक्कत के बाद मुखबिर सूचना पर बरगवा पुलिस ने मुख्य आरोपी (मास्टरमाइंड) प्रभात कुमार सेन पिता दिलमोहन सेन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गड़हरा चौकी खुटार थाना वैढन एवं एक अन्य सह आरोपी विद्यापति जायसवाल पिता ईश्वरदीन जायसवाल निवासी सरई थाना सरई जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो ट्रैक्टर-ट्राली समेत 1″कल्टीवेटर” बरामद कर लिया है। वहीं अन्य ट्रैक्टरों की तलाश जारी है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा तथा एसडीओपी मोरवा केके पांडेय के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा की सतत निगरानी में हुई उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी,सहायक उपनिरीक्षक पंकज सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, विकेश सिंह गहरवार का सराहनीय योगदान रहा।