8GB RAM वाला 5G फोन 15 हजार रुपये से भी कम में खरीदना चाह रहे हैं तो इन दिनों रियलमी अपने 14एक्स स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है। इस मोबाइल पर कंपनी द्वारा डिस्काउंट ऑफर जारी किया गया है जिसके साथ 6जीबी रैम मॉडल 13,999 रुपये में तथा 8जीबी रैम मॉडल 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स से लैस इस 5जी फोन में 50MP कैमरा के साथ तगड़ी 6,000mAh Battery की ताकत भी मिलती है।
इस लेख में:
realme 14x 5G प्राइस
realme 14x 5G | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट | सेलिंग प्राइस |
8GB RAM + 128GB Storage | ₹15,999 | ₹1,000 | ₹14,999 |
6GB RAM + 128GB Storage | ₹14,999 | ₹1,000 | ₹13,999 |
रियलमी 14एक्स 5जी फोन पर कंपनी की ओर से 1 हजार रुपये का डिस्कांउट दिया जा रहा है। यह बैंक ऑफर्स है जिसके फायदा PNB, BOB, DBS, IDFC, HDFC, SBI, ICICI, Axis और Federal bank यूजर्स उठा सकते हैं। इस 8जीबी रैम वाले 5जी फोन पर 1,000 रुपये की छूट डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड दोनों पर मिलेगी। गौरतलब है कि यह फोन स्कीम सीमित समय के लिए लाई गई है जिसे कुछ दिनों बाद हटाया जा सकता है। फिलहाल यह रियलमी फोन डिस्काउंट के साथ Jewel Red, Crystal Black और Golden Glow कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
realme 14x 5G स्पेसिफिकेशन
- 6.67″ HD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 10GB Dynamic RAM
- 50MP Back Camera
- 8MP Front Camera
- 6,000mAh Battery
- 45W SuperVOOC Charge
डिस्प्ले : रियलमी 14एक्स 5जी फोन 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करत है। यह पंच होल स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 625निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस : realme 14x 5G एंड्रॉयड 14 आधारित realme UI 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM G57 MC2 जीपीयू मौजूद है।
मेमोरी : यह रियलमी 5जी फोन भारतीय बाजार में दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें 6जीबी रैम और 8जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन 10जीबी डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 18GB RAM (8जीबी+10जीबी) तक की ताकत देती है।
कैमरा : फोटोग्राफी यह रियलमी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रियलमी फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह रियलमी 5जी फोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
वॉटरप्रूफिंग : यह रियलमी 5जी फोन IP69 सर्टिफाइड है जो इस रेंज के फोन में बेहद कम ही देखने को मिलती है। यह रेटिंग इस स्मार्टफोन को पानी व धूल से सुरक्षित रखने में मदद रकती है। वहीं इस 5जी मोबाइल में SonicWave Water Ejection फीचर भी दिया गया है जो फोन पोर्ट्स में पानी घुसने पर उसे खुद ही बाहर फेक देता है।