---Advertisement---

जमीनी विवाद में भाइयों के बीच खूनी झड़प, बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहवा की घटना

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम धौरहवा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ा की बड़े भाई ने छोटे भाई की मार कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। मोरवा पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहवा ग्राम के 75 वर्षीय निवासी संपत सिंह के कुल चार पुत्र विश्वनाथ, कांति राम प्रसाद एवं राम भरोसे हैं, जिनके बीच पिता ने पहले ही संपत्ति का विभाजन कर सभी के हिस्से में चार-चार एकड़ की जमीन कर दी थी। वही अपने लिए मात्र 3 एकड़ भूमि शेष रखी थी। पिता संपत सिंह अपने बड़े पुत्र विश्वनाथ सिंह को छोड़ तीसरे पुत्र राम प्रसाद सिंह गोड़ के साथ रहा करता था। लोग बताते हैं कि राम प्रसाद सिंह ही अपने पिता का खाना पीना एवं सेवा किया करता था। पिता की तीन एकड़ बची हुई भूमि को भी राम प्रसाद सिंह को दिए जाने से आशांकित विश्वनाथ बीते 1 नवंबर की शाम अपने पिता संपत सिंह से पासबुक एवं अन्य दस्तावेज मांगने गया था। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो ही रही थी, वहां रामप्रसाद पहुंच गया और देखते-देखते इस मामले ने तूल पकड़ लिया और रामप्रसाद और विश्वनाथ की आपस में हाथापाई शुरू हो गई। आरोपी विश्वनाथ सिंह ने रामप्रसाद की गर्दन मरोड़ दी। जिससे वह वहीं अचेत होकर गिर गया। इस घटना के बाद राम प्रसाद को आनन फानन में जिला मुख्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश, मोरवा एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने
अपराध क्रमांक 487/24 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर उपनिरीक्षक रामनरेश शुक्ला के साथ एक टीम गठित की और उन्हें घटना स्थल पर भेजा। जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment