पक्षघात के अटैक से ब्लॉक समन्वयक का निधन
जनपद पंचायत चितरंगी में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक श्यामलाल बर्मा को अचानक दफ्तर में कार्य के दौरान अटैक आने से वाराणसी ले जाते समय रास्त में निधन हो गया। ब्लॉक समन्वयक के दुखद निधन से जनपद के कार्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत चितरंगी के प्रधानमंत्री आवास योजना में पदस्थ ब्लॉक समन्वयक श्यामलाल बर्मा उम्र 50 वर्ष बीते दिन कल मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे दफ्तर में कार्य कर रहे थे कि अचानक पक्षघात का अटैक आया। आनन-फानन में स्टाफ के द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया। रास्ते में उनका दुखद निधन हो गया।
पक्षघात के अटैक से ब्लॉक समन्वयक का निधन


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com