---Advertisement---

भाजयुमों नेता के कदम का किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष का मिला समर्थ

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

जब वाहनों का सघन अभियान चल रहा था, फिर खेतो तरफ क्यों भागे, अजीत की तिकड़ी ने उड़न दस्ता टीम कराया किरकिरी

सिंगरौली अब चेक पोस्ट के आरटीओ उड़न दस्ता के द्वारा की जा रही बेजा वसूली का पोल भाजपा युवा मोर्चा मंडल खुटार ने खोल कर रख दिया है। आज दूसरे दिन सोशल मीडिया में लाइव के साथ-साथ वायरल वीडियो चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि आरटीओ चेक पोस्ट का उड़न दस्ता दल अवैध वसूली को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इनकी गुंडागर्दी एवं मनमानी जबरन वसूली को लेकर एक बार फिर से आरटीओ विभाग के साथ-साथ प्रदेश के मनमोहन सरकार की जमकर किरकिरी होने लगी है। बीते दिन कल रविवार को परसौना कन्वेयर बेल्ट के पास माल वाहकों से उड़न दस्ता दल के द्वारा की जा रही अवैध वसूली का वायरल वीडियो जिले भर में सनसनी फैला दिया है। भाजयुमों के मंडल अध्यक्ष ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए विपक्षी दलों को बैठे-बैठे मुद्दा दे दिया है। हालांकि भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष ने लाइव के माध्यम से जो दिखाया है उनके इस कदम का चारों तरफ सराहना हो रही है कि कम से कम भाजपा युवा नेता जो वर्तमान जिले में जो स्थिति है। उसे बेपर्दा किया है। इधर उड़न दस्ता दल में शामिल तीन आरक्षक अजीत, मोहित एवं संदीप की तिकड़ी ने भोपाल तक नाम रोशन करने लगी है। यहा बताते चले की अभी सौरभ शर्मा का मामला ठंडा नही पड़ा है। इसके बावजूद वसूली बाज उड़न दस्ता दल गाली-गलौज एवं गुंडागर्दी के दम पर माल वाहकों से वसूली करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ रहा है। अब जब भाजपा के नेता ही अपने सरकार की पोल खोलने लगे हंै तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी , अवैध वसूली कितने चरम पर हो सकता है। अब भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों को भी चिंता में डाल दिया है।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा की उठाऊंगा बढ़ा कदम
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौबे ने युवा नेता के समर्थन में सोसल मीडिया में एक पोस्ट कर सनसनी फैला दिया है। उन्होने पोस्ट में लिखा है कि सिंगरौली में हो रहे अवैध वसूली के खिलाफ खुटार युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमितेश तिवारी ने जो कदम उठाया है वह सराहनीय है पिछले दिनों में भी चेक पोस्ट की गुंडागर्दी सामने आई थी। सुनील दुबे के साथ मारपीट की घटना हुई थी मेरे संज्ञान में मामला है। बहुत जल्दी बड़ा कदम उठाऊंगा, ऐसे भ्रष्टाचारियों को सिंगरौली में भ्रष्टाचार के लिए छोड़ने वाले नहीं है, अमितेश को बहुत-बहुत धन्यवाद।
उड़न दस्ता की तिकड़ी सवालों के कटघरे में
आरटीओ चेक पोस्ट खनहना का उड़न दस्ता दल पूरे जिले में घूम-घूम कर वसूली कर रहा है। आरोप है कि करौटी समेत जयंत एवं परसौना कन्वेयर बेल्ट तथा तेलगावां में जहां उनकी इच्छा पड़ी वही वाहनों की चेकिंग शुरू करते हुए लाख, 50 हजार से लेकर 5 हजार तक की वसूली करते है। इसमें अजीत, संदीप एवं मोहित की दबंगई के आगे कईं ट्रांसपोर्टर भी बेबस नजर आ रहे हंै। आरोप यहां तक लग रहा है कि कार्रवाई का धौस दिखाकर माल वाहक चालकों से वसूली चरम सीमा पर कर रहे है ना नुकुर करने वाले चालकों के साथ गाली-गलौज इनकी तकिया कलाम हो चुकी है

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment