सिंगरौली 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बैढ़न सहित नगर व कस्बों में बायो मेडिकल वेस्ट को नालियों, सड़क के किनारे व कचरे के ढेर पर फेक दिया जा रहा है। वही आरोप है कि इस मामले में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अमला बेसूध है। जिसके चलते पर्यावरण प्रदूषण पर भी व्यापक असर पर रहा है। आज दिन मंगलवार की दोपहर के समय ऐसा ही कुछ नजारा जिला मुख्यालय बैढ़न के एनसीएल मैदान बिलौंजी में दिखा। जहां बायोमेडिकल वेस्ट को आग के हवाले किया गया था।
दरअसल जिला मुख्यालय बैढ़न सहित जिले के अधिकांश कस्बों में बायोमेडिकल वेस्ट के लिए समुचित तरीके से ईटीपी व एसटीपी की व्यवस्था नही की गई है। लिहाजा कुछ मेडिकल संस्थानों के द्वारा सतना में खपाया जा रहा है। किन्तु कुछ ऐसे मेडिकल संस्थान हैं। जिनके द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट को आसपास के नालियों में फेक दिया जा रहा है। फि छले दिनों ननि आयुक्त ने कुछ मेडिकल दुकानों के द्वारा जुर्माना लगाकर कार्रवाईभी किया था। आज दिन मंगलवार की दोपहर के समय एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में बायोमेडिकल वेस्ट को आग के हवाले किया था। जहां मीडियाकर्मी को देख वहां से लोग भाग गए। अब सवाल उठ रहा है कि बायोमेडिकल वेस्ट को आग के हवाले करने वाले कौन थे। इसका पता नही चल पा रहा है। वही आरोप है कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अमला इस मामले में कुम्भकरण की निद्रा में है।
एनसीएल ग्राउंड में बायो मेडिल वेस्ट को किया आग के हवाले क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अमला बेसूध, जानवर तक के लिए है बायो मेडिकल वेस्ट जानलेवा
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com