---Advertisement---

मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 को पकड़ा, मामला दर्ज

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 को पकड़ा, मामला दर्ज

काम्बिंग गस्त के दौरान भी 3 स्थाई व 5 गिरफ्तारी वारन्टी धराए

(सिंगरौली)
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर ताबिश देकर अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को उनके पास से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब मिली है। इसके अलावा देर रात कॉम्बिंग गस्त के दौरान थाना क्षेत्र से ही 3 स्थाई व 5 गिरफ्तारी वारन्टी को तमिल भी किया गया।

शनिवार को काम्बिंग गस्त के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले 2 लोगो के विरूद्व मोरवा पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली की कांटा मोड़ के आगे जयंत रोड में एक व्यक्ति काफी अधिक मात्रा में प्लास्टिक की जरीकेन में शराब बिक्री करने ले जाने हेतु वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित कर एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने कांटा मोड़ के पास जयंत रोड पर टीम को भेजा तो वहाँ एक व्यक्ति एक व्यक्ति जरिकेन रखे दिखा जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर आरोपी जिलेदार बसोर पिता मुनीबलाल बसोर उम्र 31 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 05 बूढीमाई पंजरेह के पास से महुआ शराब से भरी एक जरीकेन जिसमें 65 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ से बनी महुआ शराब भरी मिली कुल कीमती 6500 रूपये जप्त कर अपराध धारा 34(2) मध्य प्रदेश आवकारी अधिनियम कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। वही जयंत खदान के पास रोड पर एक व्यक्ति को दो नीले रंग की जरिकन के साथ पकड़कर महुआ की शराब मिलने पर रामचरण बसौर पिता रामलल्लू बसौर उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड क्रमाक 08 सोनी मोहल्ला को कुल 70 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ से बनी शराब कीमती 7000 रुपये के साथ जप्त कर अपराध धारा 34 (2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment