सिंगरौली नगर निगम वार्ड-36 के ग्राम जुवाडी में 1 करोड़ 15 लाख लागत के कार्य का हुआ भूमि पूजन
सिंगरौली नगर निगम के वार्ड-36 के ग्राम जुवाडी में विभिन्न कार्य जिसकी लागत राशि 1 करोड़ 15 लाख का आज भूमि पूजन मुख्य अतिथि सदर विधायक रामनिवास शाह , एवं महापौर रानी अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय , तथा वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया जिसमें कई अन्य बार्डों के पार्षद एवं सैकड़ों वार्डवासी उपस्थिति रहे बता दे की वार्ड नंबर 36 के ग्राम जुवाडी में डामरीकरण सड़क, कोनिकल लाईट,तेलगवा में डामरीकरण सड़क, नाली मरम्मत, कोनिकल लाईट, केबिलिकरण बिजली के पोल एवं जयनगर में केबिलिकरण बिजली के पोल लगाने का कार्य,जिसको आज वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा के अथक प्रयास से साकार किया गया जिससे वार्ड वासियों में काफी खुशी की लहर है बरसों बाद जो उनका सपना आज पूरा हुआ