जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता व्यवस्था करें बेहतर: आयुक्त
सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आयुक्त ने मोरवा में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया
नगर पालिक निगम आयुक्त डीके शर्मा ने प्रत्येक सुबह अलग-अलग वार्ड में जाकर स्वच्छता की व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है और संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए तात्कालिक सफाई कराई जा रही है।
आयुक्त ने मोरवा जोन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 3, 8 और 9 में रहवासियों के बीच जाकर स्वच्छता की स्थिति को समझा और जहां गंदगी दिखी तत्काल संबंधित कर्मचारियों को निराकरण करने का निर्देशित किया। साथ ही आयुक्त द्वारा मोरवा जोनल ऑफिस में पार्षद परमेश्वर पटेल की उपस्तिथि में कर्मचारियों की बैठक ली और स्वच्छता के लिए काम कर रही सीटाडेल प्रबंधन को कचरा उठाव सहित वाहनों की उपलब्धता के निर्देशित किया। मुख्य कार्यालय के निगम सभागार में स्वच्छता शाखा की बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण, कचरा मुक्त शहर और वाटर प्लस के दिशा निर्देशों के लिए क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया और परिपालन के निर्देश जारी किए गए और प्रत्येक मानकों की वास्तविक स्थिति और गैप के लिए चेक लिस्ट तैयार कर निरीक्षण दल का गठन किया गया। आयुक्त ने स्वच्छता अभियान के बारे में बताया कि हम प्रत्येक सुबह अलग-अलग वार्ड में स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं और कचरा वाहन द्वारा शत प्रतिशत कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई अन्य का स्वयं मुआयना करते हुए नागरिकों से संवाद कर रहे हैं। जहां कमी दिखती है उसे तत्काल प्रभावी तरीके से समाधान करने के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए तीन दिन का सफाईकर्मियों को वक्त भी दिया है। उक्त भ्रमण में उपायुक्त आरपी बैस, स्वच्छता निरीक्षक राजीव सिंह और रामदास पांडेय, सहायक यंत्री अभयराज सिंह, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह एवं इंडिपेंडेंट इंजीनियर भूपेश राणा,जोनल मैनेजर विवेक सिंह, रोहित चौरसिया की मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता व्यवस्था करें बेहतर: आयुक्त
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com