---Advertisement---

कटने के लिए जा रहे भैसों से लदे पिकअप को बरका पुलिस ने पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार 

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

कटने के लिए जा रहे भैसों से लदे पिकअप को बरका पुलिस ने पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार  विगत कुछ दिनो से भैसों के परिवहन करने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर चौकी प्रभारी बरका सूरज सिंह व उनकी टीम ने भैसों का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को भैंसों से लदे पिकअप वाहन के साथ पकड़ा है। पुलिस को उक्त वाहन से 3 भेंसे समेत 4 पाड़ा बरामद हुए हैं।

जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन MP 66 ZD 3129 में भैसों को क्रूरता पूर्वक लादकर काटने के लिए देवसर तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत टीम गठित कर ग्राम बरका में घेराबंदी कर पिपरी तरफ से आती पिकअप को रोककर वाहन को चैक किया गया तो उसमें
04 नग पाड़ा व 03 नग भैंस कुल 07 नग भैंस ठूस ठुसकर क्रूरता पूर्वक लोड किए पाए गए। जिसकी कीमत कारण 10 लाख थी। पिकअप चालक मोहम्मददीन पिता अब्दुल कलाम उम्र 28 वर्ष तथा उसका साथी मोहम्मद समीम पिता मोहम्मद सलीम उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जियावन को अपराध क्र. 0105/24, धारा – 11 पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवम 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया।

सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उनि सूरज सिंह, उप निरी. एस. के. सोनवानी, प्र आरक्षक तरुण साकेत, आरक्षक मनीष ठाकुर, अभिषेक पांडे की सराहनीय भूमिका रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment