---Advertisement---

नशे के विरुद्ध बरगवां पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

नशे के विरुद्ध बरगवां पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी को पकड़ा

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध कारोबारियों समेत नशे के सौदागरों के विरुद्ध प्रभावशाली कार्यवाही के निर्देश के बाद जिले का पुलिस बल कार्यवाही में जुटा हुआ है। इसी तारतम्य में कल बरगवां निरीक्षक ने जहां नशे का कारोबार कर रहे आरोपी को करीब डेढ़ किलो गांजे के साथ धरदबोचा था, वहीं गुरुवार को कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र से करीब 57 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है।

जानकारी अनुसार बरगवां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम कसर में एक व्यक्ति अपने दुकान में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई की गई, जहां विजय कुमार साहू के पास से कुल 6 पेटी में अंग्रेजी, देसी शराब के साथ बीयर की पेटियां भी प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुल शराब में कल 21 पाव अंग्रेजी गोवा समेत, 6 नग हाफ मैकडॉवेलन नो. 1 व्हिस्की, 20 बोतल किंगफिशर बियर की कुल 56.500 लीटर करीब 22800 की शराब जप्त की गई है। इस प्रकरण में विजय कुमार साहू पिता रामनारायण साहू 29 वर्ष निवासी कसर को अपराध क्रमांक 922/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा के साथ सहायक उपनिरीक्षक विशेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, आलोक चतुर्वेदी, अर्चक अरविंद, गणेश सिंह की अहम भूमिका रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment