---Advertisement---

दादर सरपंच के पति पुत्र की गुण्डागर्दी पर बरगवां पुलिस ने की कार्यवाही

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

दादर सरपंच के पति पुत्र की गुण्डागर्दी पर बरगवां पुलिस ने की कार्यवाही

मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल

मंगलवार को बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम दादर निवासी एक युवक को ग्राम पंचायत के कार्यों में हुई अनियमित की शिकायत करने पर सरपंच के पति पुत्र ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडो से पिट दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा घटना की गम्भीरता को दृष्टीगत रखते आदि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसके बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा मौके पर पुलिस टीम भेजकर घटना की जाँच कराई गई। प्रकरण में पीडित भागीरथी विश्वकर्मा पिता मनीराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष के द्वारा बताया गया कि मनोज कुमार प्रजापति पिता हंसलाल प्रजापति एवं प्रदीप कुमार प्रजापति पिता हंसलाल प्रजापति निवासी ग्राम दादर थाना बरगवाँ के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट किया गया था। जिसके बाद दोनों के विरूद्ध धारा 115 (3) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मारपीट करने वाले मनोज कुमार प्रजापति एवं प्रदीप कुमार प्रजापति को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment