---Advertisement---

भतीजी को पटक-पटककर पीटती रही चाची, मिन्नतों से भी नहीं पसीजा बेरहम का दिल, मजबूर दादी देखती रह गई

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

रतलाम से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। मां समान चाची 13 साल की बच्ची से बुरी तरह मारपीट करती दिख रही है। पुलिस ने बच्ची के नाना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 

रतलाम में 13 साल की बच्ची के साथ बदतमीजी का आरोप लगाते हुए उसकी चाची ने बच्ची को पैरों के बीच में फंसाकर बुरी तरह पीटा। बच्ची छोड़ने के लिए रो-रो कर मिन्नतें करती रही, लेकिन चाची का दिल नहीं पसीजा। इस पूरे घटनाक्रम का जब बच्ची की दादी वीडियो बनाने लगी तो महिला का कहना है कि बनाओ वीडियो बनाओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बच्ची की दादी ने भी बहु से उसे छोड़ने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी। 2 मिनट 48 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामला दो-तीन माह पुराना बताया जा रहा है। बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद बच्ची के नाना ने दीनदयाल नगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।

रतलाम के दीनदयाल नगर थाने के टीआई रवींद्र दंडोतिया ने बताया कि लगभग तीन महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला अपने जेठ की बेटी को पीटते हुए दिखाई दे रही है। पीड़ित बच्ची आठवीं क्लास में पढ़ती है। मारपीट का वीडियो उसकी दादी ने ही बनाया है। वीडियो में चाची बच्ची से कह रही है- बुला ले तेरे डैडी को। मैं मेरी औलाद की भी नहीं सुनती। जब बच्ची की दादी वीडियो बनाने लगी तो चाची ने दादी से कहा कि बनाओ वीडियो कोई दिक्कत नहीं है। वीडियो में बच्ची उसे छोड़ने के लिए चाची के सामने रो-रोकर मिन्नतें करती रही। दांतों से हाथ पर काटकर चाची के चंगुल से छूटने की कोशिश भी की, लेकिन चाची उसे सबक सिखाने की बात कहते हुए पीटती रही। वीडियो बच्ची के नाना के पास पहुंचा तो उन्होंने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

आवेदन में बच्ची के नाना ने पुलिस को बताया कि 4 दिसंबर 2006 को बेटी की शादी रतलाम में की थी। उसे दो जुड़वां लड़कियां हुईं। दामाद आए दिन बेटी को परेशान करता था। इसके चलते दोनों परिवारों की सहमति से तलाक हो गया। एक बच्ची दामाद के पास रहने लगी, दूसरी बेटी अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रही थी। तलाक के कुछ महीने बाद बेटी और दामाद ने अलग-अलग दूसरी शादी कर ली। इसके बाद बच्ची दादा-दादी के पास रहने चली आई। चाचा-चाची भी साथ ही रहते हैं।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मां हरियाणा में रहती है। पिता रतलाम के पास रावटी में रहकर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। मुझे वीडियो के जरिए मेरी नातिन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की जानकारी मिली जिसके बाद मैंने हरियाणा में रह रही अपनी बेटी को बताया। बेटी ने कहा की वो उसे लेने रतलाम आ रही है। बच्ची के नाना ने कहा कि मारपीट करने वाली चाची के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। बच्ची की नानी ने बताया कि बेटी जिन चाचा और चाची के साथ रहती है, उनकी भी तीन बेटियां हैं। मारपीट करने वाली चाची का पति आशु टाक बजरंग दल का जिला सह संयोजक है। वे हमेशा नातिन से सौतेला व्यवहार करते हैं।

 

डीडी नगर थाना टीआई रवींद्र दंडोतिया ने कहा कि बच्ची के नाना ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बच्ची के घर जाकर बातचीत की है। फिलहाल वह ठीक है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

चाइल्ड लाइन और वन स्टॉप की टीम बच्ची को अपने साथ ले आई
वीडियो वायरल होने के बाद चाइल्ड लाइन और वन स्टॉप सेंटर की टीम गुरुवार सुबह पुलिस के साथ बालिका के घर पहुंची और बालिका को अपने साथ दफ्तर ले आई। अब चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति द्वारा बच्ची की अलग-अलग काउंसिलिंग की जाएगी। वन स्टॉप सखी सेंटर प्रशासक शकुंतला मिश्रा ने बताया- काउंसिलिंग के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment