सिंगरौली में शाम ढलते ही बैढ़न, विंध्यनगर, नवजीवन बिहार, कचनी, माजन मोड़, बिलौंजी, अम्बेडकर चौक, गनियारी, बलियरी सहित अन्य कस्बों में गाय, बैल एवं बछड़ों का कब्जा हो जाता है। जहां उक्त मवेशी आवागमन में भी रोड़ा बने हुये हैं। इनकी पूजा अर्चना एवं देखभाल कौन करेगा। यही भी अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान पर म.प्र. सरकार द्वारा इस वर्ष गौसंरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जहां आज गौशालाओं में जनप्रतिनिधि व प्रशासन पहुंच गायों का विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करते हुये गायों को संरक्षण देने पर जोर दिया गया। लेकिन शहर सहित ग्रामीण अंचलों के सड़कों एवं खेतो में मवेशी गाय, बैल एवं बछड़ा कब्जा कर लिये हैं। इनकी देखभाल कौन करेगा। यहां तक कि नगरीय क्षेत्र में आये दिन सड़क हादसे में मवेशी मारे भी जा रहे हैं और कई मवेशी घायल भी हो रहे हैं। किन्तु प्रबुद्ध नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाने वाले इन गाय-बैलों की देखभाल कब किया जाएगा। इन्हें स्थाई जगह व गौशाला में ले जाने के लिए ठोस कदम क्यो नही उठाया जा रहा है। क्या गौवर्धन पूजा गौशाला तक ही सीमित रह जाएगा ? इस तरह के सवाल प्रबुद्धजन करने लगे हैं।
एक के बाद एक हादसे, प्रशासन की नही टूटी नींद
जिले में आये दिन सड़क में बैठने वाले कई मवेशियों की जाने जा चुकी है। पिछले माह सितम्बर में बरगवां मार्ग में अज्ञात वाहन के टक्कर से आधा दर्जन से अधिक मवेशी गाय एवं बैल अनायाश काल के गाल में समा गए थे। वही अक्टूबर महीने में विंध्यनगर थाना क्षेत्र के तेलगवां के पास हाईवा वाहन के टक्कर से आधा दर्जन मवेशी की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया था। वही इसके पूर्व अगस्त महीने में बैढ़न-बीजपुर के गनियारी मार्ग में वाहन के टक्कर से दो मवेशियों की मौत हो गई थी और दो ही मवेशी घायल हो गए थे। आरोप है कि इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन की नींद नही टूटी और अभी भी शाम ढलते ही मवेशी सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं।
शाम ढलते ही सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, इनकी नही ले रहा कोई सुध बैढ़न इलाके के सड़को पर गाय, बैल एवं बछड़ों का झूंड, आवागमन में बना है बाधक
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com