---Advertisement---

सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह

सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय मेढौली में 2 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बद्रीनारायण बैस के मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणा वादिनी का दीप प्रज्वलन कर किया गया इस अवसर पर सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके केबिनेट मंत्री ,लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं राधा सिंह , राज्य मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ,देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम , सिंगरौली नगरपालिक निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय , भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह , सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह , जिला संघ चालक आरएसएस अनिल झा , सिंगरौली जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण तथा जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक संरक्षक राम लल्लू बैस , पूर्व विधायक सिंगरौली ने की ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किए गए ,तत्पश्चात महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बद्रीनारायण बैस , सचिव रामायण प्रसाद बैस व प्राचार्य
मायाराम महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महाविद्यालय एवं विद्यालयों से उपस्थित प्राचार्य एवं शिक्षकों, पत्रकार बंधु, समाजसेवी गणों , खिलाड़ियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं व अतिथियों को अपने आशीर्वचन देते हुए सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री व मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि हमारे युवाओं में राष्ट्र के विकास के लिए भरपूर क्षमताएं हैं बस बच्चों को सही दिशा प्रदान करने की आवश्यकता है जो हमारे उच्च शिक्षण संस्थाएं बखूबी इस दिशा में प्रयासरत है। माननीय राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्य प्रदेश शासन राधा सिंह जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बच्चे लगन व परिश्रम से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं आवश्यकता है ईमानदारी पूर्वक प्रयास करने का। मंच की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के संस्थापक व पूर्व विधायक सिंगरौली राम लल्लू बैस ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही मानव अपने सपने को साकार रूप प्रदान कर सकता है आपने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अविनाश राय ने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया एवं मंच का संचालन महाविद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुश्री जितिन्दर कौर एवं वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रमेश प्रसाद बैस जी ने किया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment