रीवा के थाना मनगवां क्षेत्र में रात्रि के समय परिजन की डांट से नाराज होकर घर से दूर जाकर रास्ता भटका 11 वर्षीय बालक, डायल-100 ने परिजन से मिलाया
रीवा के थाना मनगवां क्षेत्र के अंतर्गत मढ़ी कलाँ गाँव में पूर्वान्चल ढाबा के पास एक 11 साल का बालक मिला है जो काही से भटक कर आ गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-09-2024 को रात्रि 08:25 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मनगवां थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक शिव कुमार द्विवेदी पायलेट अशुलेश श्रीवास्तव ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर बालक से पूछताछ की, बालक द्वारा अपने गांव का नाम गुदरी नंबर 10 बताया गया। डायल-112/100 स्टाफ बालक को अपने साथ लेकर एफ़आरवी वाहन से गुदरी नंबर 10 गांव पहुँचे एवं सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक परिजन की डांट से नाराज होकर दूसरे गाँव पहुँच गया था। देर रात बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया ।