---Advertisement---

अमन गुप्ता के नाम से हिंदू युवतियों को फंसाता था अमान खान, हाथ में कलावा और पूजा का ढोंग भी रचा,,

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

हिंदू जागरण मंच ने इंदौर में अमान खान नाम के युवक को पकड़ा, वह अमन गुप्ता के नाम से हिंदू युवतियों को जाल में फंसाकर उनका शोषण करता था।

इंदौर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अमान खान का एक युवक पकड़या है जो हिंदू युवतियों को अमन गुप्ता के नाम से फंसाता था। वह युवतियों को फंसाकर उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण करता था। युवक छतरपुर का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से इंदौर में रह रहा है। इंदौर की लड़कियों को निशाना बनाता था।

कैसे पकड़ाया अमान खान
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल को सूचना मिली की अमान खान नाम का युवक हिंदू युवतियों को बहला फुसलाकर उनका शोषण कर रहा है। वह हिंदू बनकर रहता है और मंदिर जाने, हाथ में कलावा बांधने जैसे ढोंग भी करता है। इस सूचना पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बजरंग नगर के बड़ी भमोरी में पहुंचे। यहां अमान को पकड़ा और उससे पूछताछ की। पहले उसने अपना नाम अमन गुप्ता बताया। जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद अमान खान बताया। 

कई लड़कियों के फोटो वीडियो मिले
टेटवाल ने बताया कि इंदौर में लव जिहाद Love Jihad के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह इंदौर में विगत दो साल से रह रहा है। उसने एक साल से इंदौर के बजरंग नगर के एक फ्लैट में एक हिंदू युवती को भी रखा हुआ है। युवती के माता पिता को इसकी कोई जानकारी नहीं है। उसने फ्लैट में हर जगह अपने हिंदू होने के फोटो लगा रखे हैं। अपने हाथ में कलावा भी बांधता है और हिदू युवतियों के साथ में मंदिर भी जाता है। टेटवाल ने बताया कि वह हिंदू युवतियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाता है और उनका शारीरिक शोषण करता है। टेटवाल ने बताया कि अमान के मोबाइल में कई लड़कियों के फोटो वीडियो मिले हैं। पुलिस को पूरी चीजें सौंप दी गई हैं।

एक सप्ताह में कंपनी में लव जिहाद का पांचवां मामला
टेटवाल ने बताया कि बिलिएंट कन्वेंशन में स्थित निजी टेलीकालिंग कंपनी में एक सप्ताह में ही लव जिहाद का यह पांचवां मामला आया है। अमान भी इसी कंपनी में काम करता था। हमने पुलिस को कंपनी की भी पूरी जानकारी सौंपी है। यदि कंपनी में इसी तरह लव जिहाद के मामले सामने आएंगे तो संगठन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे हिंदू समाज को एकत्रित करके हम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। टेटवाल ने बताया कि अमान खान को हीरा नगर थाने में सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अमान को पकड़ने में हिंदू जागरण मंच के राजेश कुशवाह, मानसिंह राजावत, तपन भोरजार, कपिल कौशल, प्रथम गौर, मयंक और अन्य कार्यकर्ताओं को सहयोग रहा। 

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment