कांजी हाउस निर्माण कार्य में अनियमितता करने का आरोप
जपं चितरंगी क्षेत्र के दादर ग्राम पंचायत का मामला
जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दादर में कांजी हाउस तालाब-कूप, सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यो में पंचायत के सरपंच पर अनियमितता किये जाने का आरोप गांव के ही भागीरथी विश्वकर्मा सहित कई ग्रामीणों ने लगाया है।
दादर पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के सरपंच के द्वारा निर्माण कार्यो में जमकर अनियमितता किया है। जिसमें कई निर्माण कार्य शामिल हैं। पंचायत के सरपंच सहित अन्य सरकारी सेवको ने राशि की बंदरबांट करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा है। इसकी शिकायत जंप सीईओ के यहां की गई है।
इनका कहना:-
शिकायत मिलने पर जांच कराई गई है। अभी जांच प्रतिवेदन प्राप्त नही हुआ। किन्तु जांच अधिकारी ने मौखिक तौर पर बताया है कि पंचायत में अनियमितता हुई है। यदि आरोप सही मिला तो संबंधित जनों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।
ऋषिनारायण सिंह
प्रभारी सीईओ, जंप चितरंगी
कांजी हाउस निर्माण कार्य में अनियमितता करने का आरोप


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com