महाविद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए सभी
आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी: पाठक
9.89 करोड़ की लागत से देवसर में महाविद्यालय भवन एवं मल्टीपरपज हॉल का हुआ निर्माण कार्य
महाविद्यालय देवसर में महाविद्यालय भवन एवं बहुउद्देशीय मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कार्य लागत 9.89 करोड़ का उद्घाटन एवं गीता महोत्सव का आयोजन क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक ने किया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन पश्चात शिला पट्टिका का अनावरण किया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ललिता सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में महाविद्यालय में सभी संकायों व पीजी क्लास का संचालन एवं खेल मैदान व वाहन पार्किंग की मांग रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय देवसर वर्षों पूर्व से संचालित है महाविद्यालय का आवश्यकतानुसार भवन न होने से शैक्षणिक कार्यों में असुविधा होती थी। महाविद्यालय का नया भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल बन जाने से सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से पठन-पाठन होगा। मुख्य अतिथि ने प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत मांगो आवश्यकताओं को पूरा कराने का आश्वासन दिया तथा सायकल वाहन स्टैंड के लिए 5 लाख की घोषणा करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माइकल तिर्की एसडीएम, प्रदीप चढ़ार ईई लोनिविपीआईयू, पप्पू देवी सरपंच जियावन, अशोक शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला, सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।