---Advertisement---

सात समंदर पार एलए फैशन वीक में चला एक्ट्रेस पायल रोहतगी का जलवा पहली बार इस फैशन वीक के रैंप पर चली हसीना

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

 

मुंबई : एक्ट्रेस और अब एक बिज़नेस विमेन के रूप में अपनी एक खास पहचान बना रही अभिनेत्री पायल रोहतगी अब भारत ही नही बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही हैं। रियलिटी शोज में अपने बेबाकपन से चारो खाने चित्त कर देनेवाली ये दबंग हसीना, अब सात समंदर पार अपनी अदाओं से कर रही हैं सबको खामोश।

जी हां, एलए फैशन वीक के रैंप पर पहली बार चलकर पायल ने अपनी सादगी और सरलता का प्रमाण दिया। ब्लैक रंग के खूबसूरत 3 पीस ड्रेस में पायल का जलवा देखने लायक हैं। आपको बता दे कि एलए फैशन वीक में पायल अपना डेब्यू कर चुकी हैं।

इतना ही नही पायल रोहतगी को इंटरनेशनल इनोवेटर्स अवार्ड से भी नवाजा गया जिसे समाज में एक नई सोच और एक नए सुधारक के तौर पर दिया जाता हैं। पायल हाल ही में फ़ूड इंडस्ट्री में हेल्थी हसल के नाम से एक बिज़नेस महिला के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। महिलाओं के हित लिए अपनी आवाज़ उठानेवाली और हमेशा से महिला शशक्तिकरण पर जोर देनेवाली पायल ने संग्राम सिंह के गाँव हरियाणा के महिलाओं को लेकर अपने दुख व्यक्त किया ।

हाल ही में हरियाणा में एक खास मौके पर पायल और संग्राम सिंह पहुचे थे जहाँ पर पायल ने हरियाणा में अब तक चली आ रही महिलाओं के घूंघट प्रथा पर एक बात कही। पायल ने कहा कि,” मैं जब भी संग्राम जी के गाँव हरियाणा आती हूं जहाँ घूंघट की प्रथा अभी तक हैं जिसे देखकर मैं शॉक हो गयी। मुझे लगता है कि एक तरफ जहां हरियाणा से ऐसे हीरे निकल रहे हैं जो खेल जगत में अपना एक खास नाम बना रहे हैं वहाँ दूसरी तरफ अपने आप को घूंघट में रखना मुझे अचरज होता है। मुझे लगता हैं कि यहां के लोगों को लड़कियों की पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए उन्हें घूंघट की आड़ में न ढके और बेबाकी से इस खूबसूरत दुनिया का स्वागत कर इसे अपने हुनर से और खूबसूरत बनाये। “

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment