प्लाजा की दुकानों को सील करने की कार्रवाई तेज
कई दुकानों के काटे गए बिजली कनेक्शन, मौके पर पहुुंचे एसडीएम, निगमायुक्त, उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री एवं कोतवाली पुलिस
गनियारी व्यवसायिक प्लाजा के जर्जर हालत को देख अल्टीमेटम दिये जाने के बाद आज दिन बुधवार की शाम 4 बजे से दुकानों को सील कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान एसडीएम सृजन वर्मा, आयुक्त डीके शर्मा, उपायुक्त आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, टीआई अशोक सिंह, उपयंत्री एसएन द्विवेदी एवं भारी संख्या में ननि का स्टाफ व पुलिस बल मौजूद था।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में करीब 4 करोड़ रूपये के अधिक लागत से गनियारी अम्बेडकर चौक में व्यावसायिक प्लाजा का निर्माण कराया गया। किन्तु प्लाजा कमीशनखोरी के भेंट चढ़ गया और बनने के 9 साल के अन्दर ही जर्जर हालत में पहुंचने लगा। इसका भौतिक सत्यापन भी रीवा के इंजीनियरों से कराया गया। जहां प्रतिवेदन में इसे जीर्ण शीर्ण बताकर मरम्मत कराने का सलाह दिया था। परिषद के बैठकों में भी यह मुद्दा उठता रहा। लेकिन परिषद भी किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंच पाया था। पिछले दिनों सागर जिले के शाहपुर में मंदिर परिसर में दिवाल गिरने से 9 बच्चों की हुई मौत के बाद प्रदेश सरकार जर्जर भवनों को खाली कराकर जमीदोज कराने के निर्देश दे दिये हैं। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से व्यवसायिक प्लाजा को खाली कराने के लिए निगमायुक्त सक्रिय हो गए। आज सुबह ही प्लाजा के सामने प्रवेश द्वार पर सार्वजनिक सूचना का प्लैक्सी नगर निगम के द्वारा लगा दिया गया है। व्यवसाय करने वाले समस्त व्यवसायिकों को नोटिस दी जा चुकी है और उनके दुकानों को तत्काल निरस्त करने के लिए सूचित कर दिया गया है। साथ ही प्लाजा में आमजन का प्रवेश भी तत्काल प्रभाव से निषेधित किया है। नगर निगम के इस कार्रवाई के बाद जहां व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वही दूसरी ओर एसडीएम, निगमायुक्त सहित पुलिस बल के साथ प्लाजा पहुंच एक-एक दुकानों का बन्द कराना शुरू कर दिया। इस दौरान व्यापारियों ने भी जाहिर की और कहा कि इस भरी बरसात में हम लोग कहा जाएं। कोविड काल में व्यवसायिक चौपट हो गया था। अब नगर निगम हम लोग के व्यवसाय को निपटाने में अमादा है। इस दौरान एसडीएम एवं आयुक्त ने सुरक्षा एवं जानमाल का हवालादेकर व्यापारियों को समझाते रहे।
प्लाजा की दुकानों को सील करने की कार्रवाई तेज
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com