शहर के यातायात व्यवस्था बनाने अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस ने बस स्टैण्ड उसके आस-पास पहुच ठेला कारोबारियो एवं फुटपाथियो दी हिदायत
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरुकता के लिए लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई मनीष खत्री के निर्देश पर आरंभ है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के द्वारा नगर निगम सिंगरौली के अतिक्रमण दस्ता एवं थाना यातायात एवं बैढ़न के द्वारा संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया एवं सभी को हिदायत दी गई की ननि द्वारा निर्धारित जगह पर ही अपनी दुकानों को लगे फल मंडी में केवल फल लगे चौपाटी में अन्य खाने-पीने वाली सामग्री की दुकान एवं ऑटो चालकों को समझा दिया गया की ऑटो स्टैंड में ही ऑटो को खड़ा करें बस स्टैंड में ऑटो लेकर न जाए । बस मालिक चालक के लिए निर्देश बस मालिक एवं चालको के लिए निर्देशित किया गया कि बस स्टैण्ड में स्थाई रूप से खड़ी बसो को बस स्टैंड से बाहर खड़ी करें बस स्टैंड में ऐसी बसों को न खड़े करें । एक घंटा पूर्व ही बसो को बस स्टैण्ड में प्रवेश करे साथ ही बसो के प्रवेश एव निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाया गया है। उन्ही मार्गो को प्रवेश एंव निकास के लिए उपयोग करे। अॅाटो मालिक/चालक के लिए निर्देश अॅाटो मालिक एंव चालको को निर्धारित स्थान पर बनाए गए स्टैण्ड में ही ऑटो को खड़ी करे ऑटो संगठन अॅाटो में सीरियल नंबर डलवाऐ एंव निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन न करे एवं सभी दस्तावेज पूर्ण एंव वैध रखे नाबलिक चालको से अॅाटो न चलवाये, निर्धारित स्थान में अॅाटो नही खड़े होने पर संबधित के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। सब्जी/ठेला फल व्यापारी के लिए निर्देश सब्जी/ठेला/फल व्यापारियो के लिए पूर्व में नगर निगम द्वारा अलग-्अलग स्थान निर्धारित किया गया है उन्ही स्थानो पर ठेला सब्जी फल की दूकान लगाये गए सड़क के किनारे, सराफा मार्ग पोस्ट अॅाफिस मार्ग में लगने वाली सब्जी,ठेला, फल लगाया जाना बंद करे।
शहर के यातायात व्यवस्था बनाने अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com