प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यो के समीक्षा करते हुये अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देश दिये कि जिले में जहा भी ट्रन्सफार्मर जल गये है या बिगड़े है उनका तत्काल सुधार कराये तथा बिना व्यवधान के नागरिको को विद्युत आबाध आपूर्ति सुनिश्चित करे। साथ निर्देश दिया गया कि सम्मनित विधायको एवं जन प्रतिनिधियों से विद्युत विभाग संबंध में जो सुझाव मिलते है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये। मझरे टोले जो विद्युत विहीन है वहा पर शीघ्र विद्युतीकरण का कार्य कराये ।समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने सामूहिक रूप से अधिकारियो को निर्देश दिये कि विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकापर्ण जनप्रतिनिधियो से कराया जाये।
जिले के बिगड़े ट्रन्सफार्मर तत्काल बदलने की कार्यवाही किया जायेः-प्रभारी मंत्री
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com