कॉम्बिंग गस्त में 199 बदमाशों पर हुई कार्रवाई
सिंगरौली जिले भर में शनिवार-रविवार की आधी रात को सिंगरौली पुलिस के द्वारा कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में 300 से अधिक पुलिस कर्मी अपराधियों को पकड़ने क ी जोर अजमाइस की। जहां 199 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी में बताया गया कि जिले में अपराधियों पर नकेल कसते हुए एसपी के निर्देशन में एवं एएसपी के मार्गदर्शन में संगठित और सख्त कार्रवाई की गई। जिले के समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें गठित कर नाइट कॉम्बिंग गस्त का संचालन किया गया। इस कार्रवाई में 15 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। जो वर्षों से फरार थे। वही 52 अन्य वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही 78 निगरानी बदमाशों एवं 54 गुण्डा बदमाशों की जांच की गई। इसके अलावा 1 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध शराब जब्त की गई।