आयुक्त डीके शर्मा द्वारा माजन मोड़ से विंध्य नगर तक की गई अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही
सिंगरौली जिले में लगातार नगर निगम क्षेत्र में लोग अतिक्रमण कर रहे थे स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि नगर निगम और यातायात अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ ध्यान नहीं दे रहा है वही खबर को संज्ञान लेकर आज नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा व यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा माजन मोड़ से विंध्यनगर तक अतिक्रमण कर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की गई देखना अब यह है कि आने वाले दिनों में जो लोग अतिक्रमण किए थे यदि वह लोग फिर से आक्रमण कर लेते हैं तो दोबारा उनके खिलाफ नगर निगम और यातायात क्या कार्यवाही कर्ता है