महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला से बीते दिवस छेड़खानी की गई थी। विंध्यनगर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुये तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी को एक 30 वर्षीय महिला को आरोपी द्वारा घर में अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर तत्काल अपराध का पंजीयन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक संदीप नामदेव नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना किया गया जाकर आरोपी रामखेलावन पिता जमाहिर यादव उम्र 38 वर्ष निवासी रूपई डोल थाना मझौली-सीधी हॉल मुकाम सिम्पलेक्स कॉलोनी विध्यनगर को विन्ध्यनगर कस्बा से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज दिन शुक्रवार 29 नवम्बर को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि संदीप नामदेव, सउनि रमेश प्रजापति, प्रआर श्रवण सोनी हेमराज पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com