किशोरी के साथ दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस को 24 घंटे के अन्दर मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी उनि प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस को एक दुराचार आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदिका ने महिला थाने में आकर रिपोर्ट की कि विकाश शाह पिता गोविंद प्रसाद शाह निवासी जिलानी मोहल्ला बैढ़न का आवेदिका की नाबालिक बच्ची जिसकी उम्र महज 4 वर्ष है। उसके साथ जबरदस्ती गलत काम बलात्कार किया है । जब पीड़िता रोते-रोते अपनी मां के पास आई और इशारे से बताई तब आवेदिका अपनी बच्ची को लेकर थाना रिपोर्ट करने आई । जिस पर 2 सितम्बर को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमें आरोपी विकाश शाह पिता गोविंद प्रसाद शाह उम्र 18 वर्ष निवासी जिलानी मोहल्ला बैढ़न को प्रकरण पंजबीद्ध होने के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त करने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त होने पश्चात जिला जेल पचौर में सुपुर्द किया गया । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरी प्रियंका शर्मा, प्रआर सतीष बागरी, अखिलेश रावत, रानी सिंह, बेलाकली सिंह, योगेंद्र मिश्रा, प्रताप सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।
किशोरी के साथ दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com