डरा धमका कर विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी मझौली से गिरफ्तार
आरोपी ने विवाहिता से कई बार किया था दुराचार, बरगवां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया था मामला पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के सतत निगरानी में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा डरा घमका कर अवैध संबंध बनाने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी नारायण प्रसाद बैस को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
जानकारी अनुसार बरगवां थानान्तर्गत ग्राम उज्जैनी निवासी 20 वर्षीय फरियादिया द्वारा बरगवां थाने में 23 अगस्त को दिए गये लिखित तहरीर पर अवलोकन के पश्चात बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने नारायण प्रसाद बैस एवं मिथिलेश वैस दोनों निवासी मझौली थाना बरगवां के विरुद्ध अपराध धारा 376 (1), 506 भा.द.वि., 64 (2)(ड), 351(3), 140(3) बी.एन.एस., 3(2)(v), 3(1)(डब्ल्यू) (ii) एस.सी./एस.टी. एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने अपने तहरीर में बताया था कि उसकी शादी प्रिंस कोल निवासी नगवा थाना माडा के साथ 12 जुलाई को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी, जिसके बाद वह अपने ससुराल में रह रही थी। इससे पूर्व करीब 02 साल पहले ग्राम मझौली में उसकी मां ने नारायण प्रसाद वैस के बडे पिता के यहां किराये से दुकाने ली थी तथा वह अपनी मां के साथ वही पर रहती थी। इसी दौरान उसकी पहचान नारायण प्रसाद वैस से हो गई थी। बीते 11 फरवरी की दोपहर नारायण प्रसाद बैस ने उसके आवास पर जबरन धमकाते हुए उसके साथ दुराचार किया। इस घटना को भूलकर किसी तरह पीड़िता ने शादी की। जिसके बाद 27 जुलाई को आरोपी उसके ससुराल के बाहर आ धमका और आत्महत्या की धमकी देने लगा। डर के कारण पीड़िता घर से बाहर निकली तब उन्होंने उसे बैठाकर बैढन स्थित पचखोरा में नारायण प्रसाद वैस के किराये के मकान में ले जाकर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म को अंजाम दिया। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी ने उससे दूसरी शादी कराने दुधमनिया लेकर गया था। उसके साथ उसके अन्य लोग भी गए थे परंतु शादी के बाद आरोपी के पिता ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह पुनः अपने ससुराल नगवा चली गई। और आप बीती बताने पर ससुराल वालों के साथ वर्मा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार समेत एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत के मामला दर्ज किया था। जिसमें आज आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी,
उपनिरीक्षक आराधना तिवारी रामजी त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, अरुणेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।