अमिलवान पंचायत में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराने का आरोप
जिला प्रशासन पर भारी पड़े रहे सरपंच-सचिव रोजगार सहायक, धड़ल्ले से मिलर मशीन से हो रहा काम: पारस
जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत अमिलवान सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक पर नियम के विरुद्ध नवीन पीसीसी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराये जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
संबंधित मामले को क्षेत्रीय जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के द्वारा लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन के आलाधिकारी अमिलवान पंचायत के सरपंच-सचिव जीआरएस द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में असफल रहे हंै। जनपद सदस्य का आरोप है कि इससे यह प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन भी इन भ्रष्टाचारियों के साथ में मिलकर के सरपंच-सचिव को भ्रष्टाचार करने को पूरी तरह से छूट दे दी गई है। इसलिए ग्राम पंचायत में मनमानी एवं घटिया तरीके से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत अमिलवान अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। ग्राम पंचायत में ऐसे कमान-खाने वाले व्यक्ति हैं। दिन भर मजदूरी करते हैं। इसके बावजूद रात को उनके घरों में चूल्हा जलता है। ऐसे मजदूरों को ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में रोजगार ना दे करके मिलर मशीन लगा कर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत के द्वारा बाहरी ठेकेदार को ठेका में काम देकर के कराया जा रहा है ग्राम पंचायत के नरेगा पोर्टल पर कुल 658 मजदूर पंजीकृत है और ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव के द्वारा ऐसे लोगों को नरेगा जॉब कार्ड स्वीकृत किया गया है। जहां बड़े कृषक जो बड़े पट्टेदार हैं। जो कभी ग्राम पंचायत में कार्य नही करते। ऐसे लोगों का जाब कार्ड ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव के द्वारा बनाया गया है। यदि इसका जांच किया जाए तो 90 प्रतिशत उनके खातों में फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि आहरित की जाती है।
अमिलवान पंचायत में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराने का आरोप


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com