दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर, एक युवक की मौत
अमिलिया घाटी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,एक बाईक में सवार युवक शराब के नशे में थे धुत्त, दो युवकों की हालत नाजुक
बंधौरा चौकी क्षेत्र के अमिलिया घाटी में नशा और तेज रफ्तार ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली। दोनों बाइक आपस में आमने-सामने से टकराने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि एक युवक को मामूली चोट आई है। वहीं घटना के बाद कर्सुआराजा गांव में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्सुआराजा निवासी बनवारीलाल यादव पिता सोनई यादव उम्र 47 वर्ष अपने साथी जयंत लक्ष्मी मार्केट निवासी सुजीत सिंह उम्र 42 वर्ष डोगरी स्थित एपीएमडीसी कंपनी में ड्राइवरी का काम करते थे। ड्यूटी करने के बाद अपने घर वापस बैढ़न लौट रहे थे। इसी दौरान लल्लू सिंह गोड़ पिता बहादुर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी भलया टोला अपने साथी शिव कुमार सिंह पिता सुंदर पाल सिंह गोड़ उम्र 32 वर्ष निवासी भलया टोला दोनों शराब के नशे में धुत मुहेर से अपने घर वापस भलया टोला जा रहे थे। दोनों बाइक सवार अमिलिया घाटी में पहुंचे जहां जोरदार आमने-सामने से भिड़ंत हुई और यह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी में बताया गया कि बाइक सवार लल्लू सिंह और शिवकुमार सिंह शराब के नशे में धुत थे। गलत साइड से तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। दोनों बाइक आपस में भीड़ गई। इस हादसे में बनवारीलाल यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि सुजीत सिंह के दोनों हाथ और दोनों पर टूट गए। जबकि लल्लू सिंह का एक पैर टूटने के साथ हेड इंजरी भी आई है। जहां दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस सड़क हादसे में शिव कुमार सिंह को मामूली चोट आई है। इस हादसे के बाद मृतक व घायल के परिजन भी काफी दुखी हैं और मान रहे हैं कि शराब के नशे के चलते बनवारीलाल यादव की मौत हुई है। यहां बतातें चले की पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि नशे के हालत में वाहन न चलाएं और नशा का त्याग करें। इसके बावजूद नशेड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
लल्लू सिंह की हालत नाजुक
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक भी घायलों के दोस्त था। लल्लू सिंह शराब के नशे में तेज रफ्तार के साथ मोटरसाइकिल चला रहा था और गलत साइड के चलते सड़क हादसे के शिकार हुये हैं। यह भी बताया कि लल्लू साथ मोटरसाइकिल में बैठा साथी शिवकुमार सिंह भी नशे में चूर था और हादसे का मुख्य कारण नशा बना। इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर बंधौरा चौकी पुलिस पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुये घायलों को तत्काल अदाणी कंपनी के एम्बुलेंस घटनास्थल पहुंच घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया है। जहां लल्लू एंव सुजीत सिंह की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। दोनों का उपचार बैढ़न पोस्ट ऑफिस में स्थित निजी हॉस्पिटल वंदना में चल रहा है।
दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर, एक युवक की मौत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com