---Advertisement---

एनएच 39 सड़क पर खेत खलिहान, मवेशियों को भी बांधने का बनाया अड्डा

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनएच 39 सड़क पर खेत खलिहान, मवेशियों को भी बांधने का बनाया अड्डा

देवसर मुख्यालय का खण्ड प्रशासन बना है अंजान, देवसर के जोगिनी गांव का मामला

सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 के देवसर मुख्यालय के समीपी जोगिनी गांव के मुख्य मार्ग में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सड़क को ही खलिहान बना लिया है। जहां धान की फसल को काट कर सड़क के बीचों-बीच रख दिये जाने आवागमन बाधित कर दिया है। वही आरोप है कि खण्ड प्रशासन इस मामले में बसुध है। दरअसल सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 निर्माणाधीन फोरलेन का कार्य मंथर गति से चल रहा है। वही 12 साल बाद भी 70 फीसदी कार्य पूर्ण नही हो पाया। जिसको लेकर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है। वही इसी बीच देवसर ब्लॉक मुख्यालय के समीपी एनएच 39 जोगिनी सड़क के टू लेन को कई जगह स्थानीय लोगों ने खलिहान बना रखा है। करीब एक पखवाड़े से जोगिनी गांव के सड़क में धान की फसल को खेत से काट कर सड़क के बीचों-बीच गहाई के लिए जमा कर रखा है। सड़क के बीचों-बीच धान की फसल को जमा किये जाने से आवागमन पर भी असर पड़ रहा है। आलम यह है कि जोगिनी गांव के सड़क में एक नही कई जगह धान की फसले गहाई के लिए रखी गई हैं। जबकि आरोप है कि इसी मार्ग से जिला मुख्यालय के अधिकारियों के साथ-साथ खण्ड स्तर के एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ-साथ एमपीआरडीसी के अधिक अधिकारियों का लगातार आना-जाना होता है। कि न्तु जोगिनी गांव पहुंचते ही इन अधिकारियों करी ऑखे ओझल हो जाती हैं और देवसर पहुंचते-पहुंचते इनकी नजरें फिर ठीक हो जाती हैं। वही इतना ही नही उक्त गांव के सड़क में कई जगह मवेशियों को बांधने का भी अड्डा बना रखा है। फिर भी खण्ड प्रशासन बेसुध है। प्रशासन की लापरवाही उदासीनता के चलते एनएच 39 पर खलिहान लोगों ने बना लिया है। अब देखना है कि इसपर जिला प्रशासन आगे कार्रवाई करने के लिए साहस जुटा पाता है कि नही। यह तो आने वाला कल ही बता पाएगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment