---Advertisement---

हाईवा टायर के नीचे आया स्कूटी सवार बालक, तोड़ा दम

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

हाईवा टायर के नीचे आया स्कूटी सवार बालक, तोड़ा दम
एक किशोर बाल-बाल बचा, निवास-सरई बाजार की घटना, 8 घंटे से चल रहा चक्काजाम, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
 सरई थाना क्षेत्र के निवास बाजार के सड़क में रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे स्कूटी सवार एक बालक रेत से भरे हाईवा वाहन टायर के नीचे चला गया। जहां बालक के सिर के चिथड़े निकल गये और गौरव जायसवाल की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही स्कूटी में पीछे सवार एक बालक बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक ग्रामीणों ने सड़क बाधित कर चक्का जाम कर दिया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
निवास चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निगरी निवासी गौरव जायसवाल पिता गोरेलाल जायसवाल उम्र 16 वर्ष अपने एक अन्य मित्र बालक को स्कूटी में बैठाकर जा रहा था कि सरई बाजार में हाईवा वाहन के चपेट में आ गया और गौरव हाईवा वाहन के टक्कर के कारण टायर के नीचे दब गया। जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही स्कूटी में सवार दूसरा बालक बाल-बाल बच गया। उक्त घटना पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। गुस्साये लोगों ने निवास मुख्य बाजार में शव को सड़क पर रख हाईवा वाहन के सामने चक्का जाम शुरू कर दिया । ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को कंपनी में नौकरी एवं पर्याप्त मात्रा में आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाये एवं नो-एन्ट्री लागू कराया जाये। रेत खदानों से हाईवा वाहन बेलगाम गति से बाजार में भी चलते हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को पॉच लाख रूपये देने का आश्वासन दिया जा रहा था। इसके बावजूद मृतक के परिजन अपने मांगों पर अड़े रहे। इधर पुलिस के अनुसार मृतक के पिता गोरेलाल कही बाहर काम करने गये थे। देर शाम उनके आने का इंतजार किया जा रहा था। फिलहाल करीब 8 घंटे के अधिक समय से निवास-निगरी एवं टीकरी-सीधी मार्ग का आवागमन चक्का जाम के चलते ठप रहा है। घटनास्थल पर एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम, तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर शुक्ला, नायब तहसीलदार के अलावा टीआई सरई शेषमणि पटेल, जियावन टीआई राजेन्द्र पाठक, निगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनय शुक्ला सहित आसपास पुलिस बल तैनात रहे।
०००००००
बाक्स
गुस्साये लोगों ने हाईवा वाहन में किया तोड़फोड़
गौरव जायसवाल की घटनास्थल पर हुई मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने रेत से भरे हाईवा वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दिया। यहां तक की कुछ शरारती तत्व हाईवा वाहन को आग के हवाले करने वाले थे। किन्तु पुलिस के समझाइस के बाद आगजनी की घटना टल गई। वही घटना स्थल पर निगरी व निवास के महिला-पुरूष व युवतियां मांगों को लेकर बीच सड़क पर धरने पर बैठे रहे। लोगबाग काफी समझा बुझा रहे थे। वही मृतक के मॉ एवं उसके अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वही मृतक की मॉ बदहवास हालत में पहुंच गई।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment