ऑटो रिक्शा के ऊपर पलटा कबाड़ से भरा ट्रक, 6 वर्षीय मासूम घायल, ट्रक को पार्क करते वक्त हुआ हादसा

दमोह में कबाड़ से भरा ट्रक समीप ही खड़े ऑटो के ऊपर पलट गया। घटनास्थल पर खेल रही 6 वर्षीय मासूम घायल दबने से हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।दमोह के सरदार वल्लभभाई पटेल ओवर ब्रिज  सागर नाका के पास एक कबाड़ से भरा ट्रक ऑटो रिक्शा के ऊपर पलट गया। जिसमें ट्रक मालिक के परिवार की छह वर्षीय बेटी डॉली पिता सीताराम पटेल निवासी मगंज वार्ड 4 घायल हो गई। उसे तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-सागर मार्ग ओवर ब्रिज के पास हुई है। बताया गया कि ट्रक में कबाड़ भरा हुआ था और ट्रक चालक घर के बाहर ही ट्रक को खड़ा कर रहा था।  इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर समीप ही खड़े उसके ऑटो के ऊपर पलट गया और वहां खेल रही 6 वर्षीय मासूम घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। सागर नाका  चौकी प्रभारी शिवांगी गर्ग ने बताया कि ट्रक चालक अपने घर के ही बाहर ट्रक को खड़ा कर रहा था और वह अनियंत्रित होकर अपने ही ऑटो के ऊपर पलट गया। इस मामले में किसी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।