चितरंगी में 28 जनवरी,देवसर,बैढऩ में 16 फरवरी को होगा चुनाव जिले के देवसर, चितरंगी, बैढऩ जनपद के 285 ग्राम पंचायतों में 1260 बनाये गये हैं मतदान केन्द्र,7 लाख 8 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

चितरंगी में 28 जनवरी,देवसर,बैढऩ में 16 फरवरी को होगा चुनाव जिले के देवसर, चितरंगी, बैढऩ जनपद के 285 ग्राम पंचायतों में 1260 बनाये गये हैं मतदान केन्द्र,7 लाख 8 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

सिंगरौली 4 दिसम्बर। बहुप्रतिक्षित त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल आज बज गया। जिले में शनिवार की शाम 4 बजे से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है। जिले के देवसर, चितरंगी, बैढऩ जनपद के 316 पंचायतों में से केवल 285 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण का चुनाव चितरंगी ब्लाक में 28 जनवरी को होगा। व तीसरे चरण में देवसर व बैढऩ जनपद में 16 फरवरी को होगा। चुनाव की तिथि घोषित होते ही जिलेभर में चुनावी हलचल तेज हो गयी है।
गौरतलब हो कि वर्ष 2014 फरवरी महीने में चुनाव संपन्न हुुआ था। वर्ष 2019 में त्रि-स्तरीय पंचायत का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद तत्कालीन कमलनाथ की सरकार ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराने से पीछे हट गयी थी। इसके बाद कोविड-19 के प्रभाव के चलते मौजूदा शिवराज सरकार ने चुनाव टाल दिया था। करीब 6 महीने से कयास लगाये जा रहे थे कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। आज शनिवार की शाम 4 बजे राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया। जहां प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक में दूसरे चरण के तहत 28 जनवरी व तीसरे चरण में देवसर, बैढऩ जनपद में 16 फरवरी को दोनों जगह एक साथ चुनाव संपन्न होगा। जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में जिले के 316 ग्राम पंचायतों में से केवल 285 ग्राम पंचायतों में ही वर्ष 2014 के आरक्षण पदों के तहत संपन्न कराया जायेगा। द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के नाम निर्देशन 13 दिसम्बर से शुरू होगा और 20 दिसम्बर को अंतिम नाम निर्देशन की तिथि तय की गयी है। तीसरे चरण के लिए नाम निर्देशन 30 दिसम्बर से शुरू होकर 6 जनवरी तक आवेदन लिये जायेंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम डीपी वर्मन के अनुसार जिले में कुल 7 लाख 8 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं पुरूष मतदाताओं की संख्या 362099 व महिला मतदाताओं की संख्या 346120 है। अन्य मतदाता 24 हैं। जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1260 है। सर्वाधिक मतदाता एवं मतदान केन्द्र चितरंगी जनपद क्षेत्र में हैं। यहां 478 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं व कुल मतदाता 265776 हैं। साथ ही जिला पंचायत के वार्डों की संख्या 14, जनपद पंचायत के कुल वार्डों की संख्या 75 एवं ग्राम पंचायत के पंचों के वार्ड की संख्या 5266 है। जिला पंचायत जनपद पंचायत का चुनाव ईव्हीएम व सरपंच,पंच के पदों का चुनाव वैलेट पेपर से होगा। उन्होंने आगे बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। आज से आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है।
००००००
पंचायतों में बढ़ गयी हलचलें
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत के चुनाव की घोषणा किये जाने के बाद ग्राम पंचायतों में चहल-पहल व हलचलें बढ़ गयी हैं। चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही जिला,जनपद,ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच पद के दावेदार सक्रिय होने लगे हंै। वर्ष 2014 के पंचायत आरक्षण के आधार पर चुनाव होने के ऐलान के बाद एक बार फिर से वर्तमान प्रधान, जनपद व जिला पंचायत सदस्य मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गये हैं और आज से ही अपने समर्थकों से मन टटोलना शुरू कर दिये हैं। हालांकि अभी भी चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। फिर भी चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि यदि उच्च न्यायालय के द्वारा दखल नहीं दिया गया तो त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेगा। एक जिम्मेदार अधिकारी बताते हैं कि चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद पंचायत चुनाव होना ही है।