नशे का सौदागर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे  30 शीशी अवैध कफ सिरफ के साथ पुलिस ने बलियरी से दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई

नशे का सौदागर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे
30 शीशी अवैध कफ सिरफ के साथ पुलिस ने बलियरी से दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई

सिंगरौली 3 दिसम्बर जिले में यूं तो नशे के खिलाफ पुलिस कप्तान ने अभियान छेड़ रखा है बावजूद नशे के कारोबार पर पूर्णतः विराम नहीं लग पा रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस लगातार प्रयास पर नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। इसी अभियान के तहत आज कोतवाली पुलिस ने 19 वर्ष युवक को प्रतिबंधित कोडीन युक्त कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर बलियरी पहुंची पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की बिक्री करने वाले राहुल भांट पिता अजय भट्ट को 30 सीसी प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरफ़ के साथ धर दबोचा जिसकी कीमत 4470 रुपये बताई जा रही है। वहीं आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल भांट के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, नकबजनी सहित लूट के कई प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय,सहायक उपनिरीक्षक पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, अमित द्विवेदी,प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, महेश पटेल, दिलीप धाकड़ व कमल की अहम भूमिका रही।