सिंगरौली सहकार भारती के अध्यक्ष बने ज्ञानप्रकाश

सिंगरौली सहकार भारती के अध्यक्ष बने ज्ञानप्रकाश

सिंगरौली 3 दिसम्बर सहकार भारती द्वारा आज एक निजी होटल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सहकार भारती के प्रदेश सह संगठन प्रमुख कृष्णकांत द्विवेदी ने लोगों को सहकार भारती के विषय में विस्तार से जानकारी दीकार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य उपस्थित रहे।इस सम्मेलन में श्री द्विवेदी व राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि बिना संस्कार नहीं सहकार घोष वाक्य के साथ सहकारिता क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाला सहकार भारती एकमात्र स्वयंसेवी संगठन है। जो 27 प्रदेशों तथा 600 से भी अधिक जिलों में सहकारिता शुद्धि वृद्धि तथा गुणात्मक विकास की प्रक्रिया में कार्यरत है। उन्होनें बताया कि सहकार भारती का सांतवां राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में 17 से19 दिसंबर तक आयोजित होगा। साथ ही सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए ज्ञानप्रकाश गुप्ता ज्ञानी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी वही बृजेंद्र गिरजा वैश्य को जिलामंत्री, कमलेश सिंह अजय त्रिपाठी को उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही सुनील सिंह चौहान को जिला संगठन प्रमुख व रमेश कुमार साहू को कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। मालूम हो कि सहकार भारती, सहकार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक आनुसांगिक संगठन है। सहकारिता के आंदोलन को जनकल्याणकारी स्वरूप देकर और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ११ जनवरी १९७९ को मुम्बई “सहकार भारती” नामक सामाजिक संस्था की स्थापना हुई थी