निगाही एन.सी.एल के खदान में हादसा एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत- मचा हड़कंप
सिंगरौली 8 नम्बर एनसीएल के निगाही खदान में शाम लगभग 5:00 बजे निगाही कांटे पर कोयला लोड खड़ी गाड़ी क्रमांक नंबर BR.25.GA.4018 जानकारी के अनुसार ब्रेकडाउन खड़ी थी जिसको बनाने के लिए ड्राइवर गाड़ी के नीचे घुसकर काम कर रहा था तभी अचानक गाड़ी अपने स्थान से आगे बढ़ गई और ड्राइवर की गाड़ी के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गईमृत ड्राइवर का नाम संदीप कुमार यादव पिता बलराम यादव उम्र 21 वर्ष ग्राम रंपा थाना माड़ा जिला सिंगरौली का रहने वाला बताया जा रहा है. एन.सी.एल की खदानों में आए दिन हो रही लापरवाही जा रही बेगुनाहों की जान आपको बता दें एनसीएल के निगाही कांटा पर आज जिस ड्राइवर की मौत हुई उस कंपनी के लोग उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंचा कर भाग गए.