एनसीएल में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021” का हुआ भव्य समापन
सिंगरौली 7 नम्बर भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का समापन हुआ | एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक “स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया गया | इनकी रही उपस्थिति समापन समारोह के अवसर पर एनसीएल के निदेशक(कार्मिक एवं वित्त) श्री आर एन दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव उपस्थित रहे | साथ ही एनसीएल की परियोजनाओं के महाप्रबंधक, एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे | कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) श्री आर एन दुबे ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सतर्कता विभाग की टीम की सराहना की | श्री दुबे ने कहा कि कार्यालयीन प्रक्रियाओं में व्यवस्थित सुधार, तकनीकी के प्रयोग व कर्मियों में सत्यनिष्ठा से कार्य करने की भावना से कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति होगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी मुहिम को भी बल मिलेगा | एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने कहा कि कंपनी के सभी नियमों व विनियमों की जानकारी से कर्मियों में सही निर्णय लेने तथा अपने काम को सही ढंग से करने का आत्मविश्वास आता है तथा सभी कार्यालयीन कार्य बिना किसी देरी के पूर्ण होते हैं | इस दौरान एनसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में भ्रष्टाचार की रोकथाम एवं निवारक सतर्कता हेतु सतर्कता विभाग की भूमिका एवं कर्मियों के दायित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला और साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर बल दिया | श्री श्रीवास्तव ने स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्रीय सतर्कता आयोग के संदेश को बखूबी प्रदर्शित करने की प्रशंसा भी की |
कार्यक्रम के दौरान वीडियो के माध्यम से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सम्पन्न विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया | साथ ही एनसीएल के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी गयी |सतर्कता विशेषांक का हुआ विमोचन इस अवसर पर एनसीएल के सतर्कता विशेषांक मैगजीन का ई- विमोचन तथा पिडपी (PIDPI) मैगजीन का भी विमोचन किया गया | समापन समारोह के दौरान, सप्ताह भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया |
एनसीएलकेमहाप्रबंधक(सतर्कता) श्री राजीव रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने एनसीएल के विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों द्वारा सतर्कता सप्ताह की थीम पर लगाई गयी चित्रकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया |
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान एनसीएल में सतर्कता झांकी, रैली, हितग्राही सम्मेलन , प्रशिक्षण, वेबिनार एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को सभी कार्यालयीन एवं दैनिक कार्यों के निर्वहन में निवारक सतर्कता, सुचिता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता स्थापित करने हेतु जागरूक किया गया |