अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते टै्रक्टर धराया चालक फरार, लंघाडोल पुलिस की कार्रवाई
सिंगरौली 7 नम्बर लंघाडोल थाना पुलिस ने क्षेत्र के स्थित भैंसाबुड़ा नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते एक टै्रक्टर वाहन को पकड़ते हुए एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की ग्राम भैंसा बुड़ा नदी से निला कलर का स्वराज टै्रक्टर अवैध रेत अपने टै्रक्टर ट्राली में लोड कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थल पहुंच रेड कार्रवाई शुरू कर दी। जहां चालक ने पुलिस को देख टै्रक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 379,414 भादवि एवं 4,21 खनन एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई करते हुए स्वराज टै्रक्टर वाहन क्र.एमपी 66 ए 4810 को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया है। उक्त कार्रवाई में चिंटू सिंह विपिन सिंह तोमर आकाश डोंगरे एसआई एसके सोनवानी एसआई गुलराज सिंह व थाना प्रभारी बालेंद्र त्यागी अहम भूमिका रही।