स्वच्छता में सहयोगियों का नगर निगम ने किया सम्मान
सिंगरौली 7 नम्बर दीपावली संकल्प जागरूकता अभियान संचालन के सम्बंध में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश दिया गया था कि दीपावली के दौरान नागरिकों को जागरूकता और संवेदनशीलता आवश्यक है जिससे उनके स्वच्छता व्यवहार स्थायी और प्रभावी हों। उक्त दिशानिर्देश अनुसार 25 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक के लिए कार्यक्रम सूची जारी की गई थी जिसमे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भागीदारी दी जाकर शहर में अनेकों स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
थीम के अंतिम दिवस 6 नवम्बर को नगर निकाय परिसर में सादा समारोह का आयोजन करके स्वच्छताकेसभीसहयोगियों,सफाईमित्रों, एनजीओ कार्यकर्ताओ का सम्मान और शहर को नम्बर वन बनाने का संकल्प का आयोजन नगर निगम के नवीन सभागार में किया गया। उक्त समारोह में दीपावली संकल्प जागरूकता अभियान के दौरान स्वच्छता में सहयोगी रहे सफाईमित्रों, एनजीओ कार्यकर्ताओ और सामाजिक संस्थानों को प्रशस्ति पत्र और स्वच्छता चैंपियन का मेडल देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मान टीम युवा टास्क फोर्स, साकार फाउंडेशन, साहस वेलफेयर सोसाइटी, समृद्धि रहवासी कल्याण समिति,आनंद विहार रहवासी कल्याण समिति,बसन्त विहार रहवासी कल्याण समिति,स्वतंत्र समाज सेवा समिति,विंध्यांचल सोसाइटी,मिश्रा पॉली क्लिनिक एंड नर्सिंग होम व स्टाफ,एनसीएल अमलोरी से प्रवेश कुमार त्रिपाठी व अमरेंद्र कुमार सहित पत्रकार विवेक त्रिपाठी का सम्मान किया गया और प्रत्येक ज़ोन के उत्कृष्ट सफाईमित्रों का सम्मान किया गया। समारोह उपरांत नोडल अधिकारी श्री उपाध्याय ने सभी सामाजिक संस्थाओं से एकजुट होकर स्वच्छता के लिए सहयोगी भूमिका की बात कही और संकल्पित भाव से शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नम्बर वन पर लाने हेतु अपील की। समारोह का आयोजन निगमायुक्त आर पी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से नोडल अधिकारी वीबी उपाध्याय, एनसीएल अमलोरी से प्रवेश कुमार त्रिपाठी व अमरेंद्र कुमार,ब्रान्ड़ एम्बेसडर डॉ डीके मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह,स्वच्छता कॉर्डिनेटर अमित कुमार सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला सहित आईईसी टीम,सभी ज़ोन के दरोगा और सफाईकर्मीयों की विशेष उपस्तिथी रही।