विशेष ग्राम सभा में रजदहा पंचायत के भ्रष्टाचार का हुआ बड़ा खुलासा
सिंगरौली चितरंगी 6 नम्बर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रजदहा में हुई विशेष ग्रामसभाके दौरान ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर हुए चौका देने वाला भ्रष्टाचार का का खुलासा इस तरह से हुआ कि रिकार्डो में निर्माण कार्य कराए गए पर जमीनी स्तर पर नामोनिशान तक नहीं हैजानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा चलाए गए आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण सोशल ऑडिट भौतिक सत्यापन दस्तावेज सत्यापन एवं भौतिक सत्यापन हेतु जिले भर में एजेंसियों को नियुक्त कर वीएसए द्वारा कराया जा रहा है जो ग्राम पंचायत रजदहा में भी जिला कलेक्टर सिंगरौली के निर्देश पर एजेंसियों के द्वारा किया गया एवं विशेष ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम पंचायत एजेंसी से जानकारी चाही गई परंतु हुई घोर अनियमितता की पोल खुलने के डर से सचिव द्वारा आनाकानी की गई जो ग्राम सभा में शामिल ही होना नहीं चाह रहे थे ग्राम सभा का निर्धारित समय 11 बजे से 1 बजे तक था लेकिन सरपंच सचिव अनुपस्थित रहे तब ग्राम सभा में शामिल लोगों ने अपने विशेष अधिकार से अध्यक्ष का चुनाव कर ग्राम सभा आयोजित हुई थी जबकि सचिव लालबहादुर जायसवाल देर से 12:54 बजे मोटरसाइकिल पंचर होने का बहाना बनाकर गैरजिम्मेदाराना तरिके पहुंचे।बताते चलें कि ग्राम सभा में निर्माण कार्यों की जानकारी में भठवा टोला सुदूर संड़क के बारे में सचिव से सवाल किया तो सचिव महोदय ने बताया मुझे पता ही नहीं कि यह स्थान कहां है और जब प्रस्ताव एमबी आदि कागजात दिखाने कि बात कही गई तो उपयंत्री के पास होना बताया गया दुसरे निर्माण कार्य में सरपंच रंगदेव सिंह की पत्नी महरजिया देवी के नाम से लघु तालाब निजी लाभ लिया गया है जो निर्माण कार्य हुआ ही नहीं है। इसके बाद उपयंत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी नये नये आए हैं मुझे मालूम नहीं है कि कौन हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी जो ग्राम सभा में लोगों एक स्थानीय शिक्षक शिवदास जायसवाल पर आरोप लगाया कि पंचायत रजदहा का पूरा दस्तावेज में उनको पास रहता है और पूरी पंचायत आदिवासी सरपंच के पद का हनन कर स्वयं पंचायत डील करते हैं और मजदूरों का हक मारकर अपनी जेसीबी मशीन से पूरा निर्माण कार्य कराए जाते हैं इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के द्वारा भी विद्यालय की जांच में भी शिवदास जायसवाल कई बार अनुपस्थित पाए गए हैं।
ग्राम सभा में चयनित अध्यक्ष सहित ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों ने भ्रष्ट सचिव रोजगार सहायक एवं शिक्षक के विरुद्ध प्रशासन से वृहद जांच कराने की मांग करते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है।