देवसर में दशहरे के दिन किया गया रावण रूपी पुतले का दहन
सिंगरौली देवसर 16 अक्टूबर मान्यताओं के अनुरूप रावण दहन असत्य पर सत्य की जीत,अत्याचार पर विजय,बुराइयों पर अच्छाई,छल,कपट दम्भ आदि को समाप्त करने का जो वचन मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने दिया था उसी के अनुरूप दशहरे के दिन रावण दहन करते हुए विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है।उसी तारतम्य में दशहरे के अवसर पर देवसर में रावण रूपी पुतले को धराशायी किया गया।वहीं थाना जियावन के साथ-साथ कुछ और पुलिस अधिकारियों के बीच शांति-सुरक्षा के मद्देनजर रावण का दहन हुआ।वहीं इस उत्सव में मुख्य रूप से एसडीएम आकाश सिंह(आईएएस),देवसर एसडीओपी प्रियंका पांडेय,थाना प्रभारी जियावन कपूर त्रिपाठी,थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय,समस्त एसआई गण,पुलिस कर्मी,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित दर्शक मौजूद रहे।